सरगुजा

नाम वापसी के बाद जनपद सदस्य के लिए सुमन गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित
07-Feb-2025 9:08 PM
नाम वापसी के बाद जनपद सदस्य के लिए सुमन गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 7 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के पूर्व ही बलरामपुर जिले के समरी विधानसभा के अंतर्गत राजपुर विकासखंड के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 18 बारियों बांदा ककना क्षेत्र के जनपद सदस्य की उम्मीदवार  सुमन गुप्ता निर्विरोध रूप से चुनी गई हैं। नाम वपसी के अंतिम दिन उनके विपक्ष में खड़े जनपद सदस्य के उम्मीदवारों ने अपना नाम वापसी लेते हुए उन्हें निर्विरोध रूप से निर्वाचित कर दिया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,सरपंच व पंच के उम्मीदवारों ने जहाँ अपने जीत को लेकर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सामरी विधानसभा के राजपुर जनपद पंचायत में जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 18 बरियों बांदा ककना क्षेत्र की जनपद सदस्य उम्मीदवार  सुमन गुप्ता निर्विरोध रुप से निर्वाचित हुई हंै।

स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुमन गुप्ता के पति मुकेश गुप्ता बारियों क्षेत्र से लगातार दो बार जनपद सदस्य रह चुके हैं, वहीं उनकी माता चंदा गुप्ता भी एक बार जनपद सदस्य रह चुकी है। बारियों क्षेत्र से ही लगातार 15 साल इस परिवार से जनपद सदस्य रह चुके हैं। इस बार बरियों जनपद क्षेत्र महिला सीट होने के कारण मुकेश गुप्ता की पत्नी श्रीमती सुमन गुप्ता ने इस क्षेत्र से जनपद सदस्य हेतु अपनी दावेदारी की थी।

अपने क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाले मुकेश गुप्ता बारियों क्षेत्र के लोगों के लिए सदैव सुख-दुख में खड़े रहते हैं एवं उनकी हर समस्याओं का समाधान करते दिखे हैं, ऐसे में बरियों क्षेत्र की जनता भी उन्हें भरपूर प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन 06 फरवरी को श्रीमती सुमन गुप्ता के विपक्ष में जनपद सदस्य हेतु खड़े उम्मीदवारों ने उनके समर्थन में अपना नाम वापसी लेते हुए उन्हें निर्विरोध रुप से निर्वाचित कर दिया है। सुमन गुप्ता के निर्विरोध रूप से निर्वाचित होने पर बरियों में जश्न का माहौल है।

श्रीमती गुप्ता के समर्थकों ने निर्विरोध निर्वाचित चुने जाने पर उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।देर शाम मुकेश गुप्ता और उनकी पत्नी को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं और भव्य आतिशी के साथ स्वागत किया।वहीँ इस अवसर पर निर्विरोध रूप से निर्वाचित जनपद सदस्य श्रीमती सुमन गुप्ता एवं उनके पति मुकेश गुप्ता ने बरियों जनपद क्षेत्र के सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहेंगे।

उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों को धन्यवाद देते हुए जनता के सुख दु:ख में खड़े रहने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news