रायपुर

बिना प्रक्रिया के टेक्निकल बिड खोल दिया, चार मेडिकल कॉलेज का टेंडर विवादों में
07-Feb-2025 4:40 PM
बिना प्रक्रिया के टेक्निकल बिड खोल दिया, चार मेडिकल कॉलेज का टेंडर विवादों में

रायपुर, 7 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि 4 मेडिकल कॉलेज भवनों की टेंडर प्रक्रिया में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। 4 नये प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज भवनों मनेन्द्रगढ़, गीदम, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम के स्थल चयन की प्रक्रिया पूर्ण किये बगैर एकीकृत टेंडर 1020.60 करोड़ जारी किये जाने से खुली मिलीभगत उजागर हो गयी है। भवन निर्माण के लिए गठित तकनीकि कमेटी में भी चुनिंदा लोगो को रखकर प्रक्रिया को आनन फानन में निपटाने की तैयारी हो रही है। तकनीकि समिति के सदस्यो को घर जाकर हस्ताक्षर करने दबाव डाला जा रहा है। चारों मेडिकल कॉलेज का टेंडर एक साथ बुलाया गया ताकि एक चहेती कंपनी ही काम ले सके। टर्न ओवर ज्यादा मांगा गया ताकि छोटी कंपनियां भाग न ले पाए।  

डॉ. राकेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विर्सेस कार्पोरेशन लिमिटेड के पदेन अध्यक्ष, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के संरक्षण में अधिकारियो एवं टेक्निकल कमेटी के सदस्यों द्वारा नियमों की खुली अनदेखी की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट