‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के विधायकों और सांसदों को प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए आमंत्रित किया है। यह स्नान 13 फरवरी को आयोजित है। उसी दिन सीएम विष्णु देव साय और मंत्री भी स्नान के लिए जा रहे हैं।
डॉ सिंह ने यात्रा के लिए सांसद संतोष पांडेय और विधायक सुशांत शुक्ला से संपर्क करने को कहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के सांसदों और विधायकों के नाम लिखी चि_ी में बताया कि त्रिवेणी तट पर आयोजित महाकुंभ में शामिल होने यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी को प्रयागराज आमंत्रित किया है। सांसद विधायक अपने साथ एक अतिरिक्त सदस्य ले जा सकेंगे। इसके सभी से कहा है कि दो दिन में अपनी सहमति से अवगत कराएं। सीएम विष्णुदेव साय ने भी अपने मंत्रियों, और विधायकों के साथ कुंभ स्नान जाने की जानकारी दी है। स्पीकर के सभी विधायकों को लिखे पत्र पर भाजपा के विधायक सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेसियों को भी कुंभ स्नान करना चाहिए। इससे उनके पाप धुलेंगे, कांग्रेसियों ने पिछले चुनाव में गंगाजल की कसम खाकर कई वादे किए थे, जो पूरे नहीं हुए। इस महाकुंभ में स्नान करने पर पाप धूल जाएंगे।