‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 फरवरी। सीएम विष्णु देव साय ने अपने मंत्रियों को पत्र लिखकर अपने अपने विभागों का कामकाज ई आफिस के तहत संचालित करने कहा है । मुख्यमन्त्री ने सभी को 31 मार्च का डेडलाइन तय कर दिया है। सीएम साय ने मंत्रियों को लिखे पत्र में कहा है कि मैने 01 जनवरी 25 को विभागीय सचिवों की बैठक लेकर समस्त विभागों एवं कार्यालयों में ई-ऑफिस क्रियान्वयन के निर्देशित किया गया था। इसके तहत सामान्य प्रशासन विभाग की अधिकतर फाईलें ई-ऑफिस के माध्यम से संपादित की जा रही हैं। सीएम ने टारगेट तय करते हुए लिखा है कि समस्त विभागों और कार्यालयों में ई-ऑफिस क्रियान्वित करने हेतु 31 मार्च 2025 का लक्ष्य रखा गया है। ई-ऑफिस हेतु आपके स्टॉफ को भी प्रशिक्षण दिया गया है, आवश्यकता पडऩे पर अतिरिक्त प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किये जायेंगे। सीएम ने भरोसा जताते हुए लिखा है कि सभी विभागों में भी ई-ऑफिस का प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन किया जाये, जिससे फाईलों का त्वरित निराकरण हो। पिछले दिनों मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने भी सचिवों को पत्र लिखकर 1अप्रैल से ई आफिस शुरू करने का लक्ष्य दिया था।
कई विभागों में पुराने मशीनों की समस्या
इस बीच मंत्रालय केसभी कर्मचारी अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर के लिए सभी को एक हजार डोंगल दे दिए गए हैं। और कई विभाग ई साफ्टवेयर में काम कर रहे हैं। वहीं कई विभागों का स्टाफ स्कैनर, कंप्यूटर, प्रिंटर की कमी से जूझ रहे हैं। अभी सभी लोग 10-15 वर्ष पुराने वर्जन के स्लो प्रोसेसिंग की मशीनें इस्तेमाल कर रहे हैं । वहीं अधिकांश विभागों ने अपने कामकाज के साफ्टवेयर तक डेवलप नहीं कर पाए हैं।