दुर्ग

लगातार हो रही गाडिय़ों की चोरी
07-Feb-2025 3:25 PM
लगातार हो रही गाडिय़ों की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग।
व्यस्ततम बाजार में खड़ी वाहनों की चोरी करने वाले आरोपियों के इन दिनों हौसले बढ़ते जा रहे हैं। 
कोतवाली थाना क्षेत्र में दो प्रार्थियों ने अपनी अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। मिथिलेश कुंभकार ने शिकायत दर्ज कराई कि वह सेल्समेन का काम करता है। 25 जनवरी की शाम को वह इंदिरा मार्केट कुआं चौक गोपाल स्वीट्स के पास अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 07 ए यु 2066 को खड़ी किया था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। आसपास तलाशने के बाद जब उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली तब प्रार्थी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया। चोरी गए मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 20000 रुपए आंकी की गई है। इसी तरह अमित कुमार मांझी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कैंप नंबर दो भिलाई निवासी है और मछली का व्यापार करता है। 1 फरवरी को दोपहर 1 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 07 बी टी 8036 को कमलेश पान ठेला के बाजू सुलभ शौचालय के पास इंदिरा मार्केट में लॉक करके खड़ी कर दिया था। इसके बाद वह मार्केट के भीतर चला गया था। 

थोड़ी देर बाद जब वापस आया तो देखा उसकी अज्ञात चोर ने मोटरसाइकिल की चोरी कर ली थी। दोनों ही मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news