डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन में जवान की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन में आरपीएफ के एक जवान की बहादुरी से एक बुजुर्ग व्यक्ति को नया जीवन मिला है। चलती ट्रेन में चढऩे के दौरान संतुलन खो बैठे एक यात्री को जवान ने तत्परतापूर्वक सम्हाला। जिससे उसकी जान बच गई। पूरी घटना स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरपीएफ जवान के हौसले और साहस की जमकर तारीफ हो रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह पूरी अहमदाबाद एक्सप्रेस डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन में ठहरी, तभी 52 साल के एक यात्री ने परिवार को सामान्य कोच में बिठाने के बाद चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश की। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर घसीटने ही वाला था कि भयावह स्थिति को देखकर प्लेटफार्म में तैनात आरपीएफ के जवान प्रशांत दलाई ने पूरी ताकत के साथ उसे सुरक्षित खींच लिया। जिससे उसकी जान बच गई। जवान की सूझबूझ और फुर्ति ने बुजुर्ग को नया जीवन दिया। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसे उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। आरक्षक की बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है। रेल्वे प्रशासन ने एक बार फिर यात्रियों से सावधानीपूर्वक ट्रेन से चढऩे-उतरने की अपील की है। वहीं आरपीएफ की स्टेशन में सुरक्षा से लेकर अन्य सामुदायिक कार्यों में तत्परता साफ झलक रही है।