‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। महामाया चौक के एटीएम में हजारों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से कर उसकी तलाश शुरू की गई। आरोपियों द्वारा दुर्ग के एक एटीएम में धोखाधड़ी की और रायपुर में घटना करने की फिराक में थे, लेकिन असफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार सृष्टि कालोनी निवासी शिव दयाल रंघाटी ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 फरवरी को सुबह 9 बजे वह सृष्टि कालोनी स्थित एटीएम में पैसा निकालने गया था और एटीएम से पैसा निकालने के लिए दो बार प्रयास किया, किन्तु पैसा नहीं निकला। इसी दौरान इसके पीछे खड़ा अज्ञात व्यक्ति उसका एटीएम का पिन नंबर देख उसे सलाह देते कहा कि इस एटीएम में पैसा नहीं है, आगे के एटीएम से निकल जाएगा, तब प्रार्थी महामाया चौक स्थित एटीएम में पैसा निकलने गया तो उसके पहले वह अज्ञात व्यक्ति उस एटीएम में पहले पहुंच चुका था। प्रार्थी द्वारा पैसा आहरण के लिए अपना एटीएम कार्ड एटीएम में डाला तो उसका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया और अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को एटीएम मैनेजमेंट का मोबाइल नंबर दिया। प्रार्थी द्वारा बात करने पर 11 बजे आने की सलाह दिए जाने पर वह चला गया। प्रार्थी जब बैंक पहुंचा तो प्रार्थी को पता चला कि उनके खाते का पैसा उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा योजनबाद्ध तरीके से एटीएम के माध्यम से 39 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार किया गया। प्रार्थी के बताए अनुसार घटनास्थल महामाया चौक एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर प्रार्थी के आगे-पीछे संदिग्ध स्थिति में चार व्यक्ति आते-जाते दिखाई दिए। घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज का लगातार मिलान, शहर में लगे कैमरो से करने पर पता चला कि आरोपीगण महाराष्ट्र नंबर की हुंडई कार में दुर्ग-रायपुर की ओर जाना पता चलने पर घटना के संबंध में दुर्ग- रायपुर एवं बिलासपुर की पुलिस से संपर्क कर घटना से संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया। बसंतपुर पुलिस टीम आरोपियों का पीछा करते उन्हें बिलासपुर पुलिस की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर राजनांदगांव लाया गया।
आरोपियों से पूछताछ पर मुख्य आरोपी शिवशंकर प्रसाद द्वारा प्रार्थी से अपने साथियों के साथ धोखाधड़ी कर घटना कारित करना स्वीकार किया तथा अपने कथन में बताया कि राजनांदगांव में घटना कारित करने के बाद रेल्वे स्टेशन दुर्ग से लगा एटीएम में भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिए हैं। रायपुर में भी एटीएम के आसपास घटना कारित करने का प्रयास कर रहे थे, किन्तु सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद बिलासपुर से होते हुए अपने गांव हजारीबाग झारखंड जा रहे थे, तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।
आरोपियों के विरूद्व थाना बसंतपुर राजनांदगांव में अपराध क्रमांक 57/25 धारा 318, 3(5) भारतीय न्याय संहिता दर्ज होने से चारो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।