बलौदा बाजार

कलेक्टर ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण
06-Feb-2025 4:53 PM
कलेक्टर ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 फऱवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी मंगलवार क़ो नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण पर भाटापारा पहुंचे। उन्होंने यहां पंचम दीवान स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में चल रहे मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और  संजीदगी से प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए। उन्होंने ईव्ही एम का हैंडसऑन प्रशिक्षण देने के साथ ही बारीकी समझाने एवं शंकाओं का समाधान करने मास्टर ट्रेनर क़ो निर्देशित किया।

कलेक्टर ने कहा कि सभी मतदान अधिकारी ई व्ही एम से मतदान प्रक्रिया क़ो भली-भांति समझ लें। किसी प्रकार क़ी शंका हो  तो दूर कर लें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय क्षेत्रों में मतदान  के लिए महिला कर्मचारियों क़ी ही ड्यूटी लगाई गई है। 10 फऱवरी क़ो मतदान सामग्री वितरण किया जाएगा। सभी मतदान अधिकारी लगभग प्रात: 10 बजे  सामग्री वितरण स्थल पहुंचेंगे। मतदान  कर्मियों के ठहरने के लिए स्थल तय किये गये हैं।

 इस दौरान आवश्यक सहयोग के लिए  एक- एक सहायक क़ी भी ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी बेहतर प्रशिक्षण लेकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। कलेक्टर ने इसके पश्चात् मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना स्थल शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय का भी निरीक्षण कर व्यस्थाओं का जायजा लिया और जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पं. चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बलौदाबाजार में मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और जरुरी निर्देश दिए।

बताया गया कि नगर पालिका परिषद भाटापारा में अध्यक्ष व पार्षद के चुनाव के लिए 21 वार्डो में 61 मतदान केंद्र बनाए गये हैं तथा मतदान कराने के लिए रिजर्व सहित कुल 300 मतदानकर्मियों  क़ी ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार में  अध्यक्ष एवं पार्षद के चुनाव के लिए 21 वार्डों में मतदान के  लिए 30 मतदान केंद्र बनाए गये हैं तथा रिजर्व सहित कुल 148 मतदानकर्मियों क़ी ड्यूटी लगाई गई है।

इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी भाटापारा अभिषेक गुप्ता, रिटर्निंग अधिकारी बलौदाबाजार सुश्री दीप्ती गौते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट