‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 फरवरी। सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस का घोषणा पत्र हमारे अटल विश्वास पत्र का कॉपी-पेस्ट है।
उन्होंने बताया कि वे आज कोरबा में आमसभा और रायगढ़ में रोड शो के माध्यम से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं । वहीं डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि जनता भाजपा के अटल विश्वास पत्र पर करेगी भरोसा, कांग्रेस के झूठे घोषणा पत्र के झांसे में नहीं आएगी । कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा होता है, ये झूठे सपने दिखाते हैं। ये जनता को धोखा देने के लिए घोषणा पत्र लाती है। जनता नगरीय निकाय चुनाव में भी सबक सिखाएगी। श्री साव ने कहा कि, कांग्रेस देश और राज्य के हितों के विपरीत कार्य करती है, इसलिए जनता इससे दूर जा चुकी है।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने गरीबों को पट्टा देने की योजना पर कहा कि, कांग्रेस झूठ बोलना बंद करें। सरकार कानून में परिवर्तन करके नजूल भूमि के पट्टाधारक को भू- स्वामित्व का अधिकार देगी। वहीं निकायों में समेकित कर और बिजली बिल पटाने वालों को प्रधानमंत्री आवास देने की योजना बनाई है। हमने अटल विश्वास पत्र में गरीबों को पीएम आवास देने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री ने हर गरीब को पक्का मकान दिलाने की योजना बनाई है। हमारी सरकार गांव और शहरों में प्रत्येक गरीब को पीएम आवास देने के लिए संकल्पित है।