‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 2 फरवरी। बीते दिनों गंगालूर थाना क्षेत्र के तोडक़ा व कोरचोली के जंगल में हुई मुठभेड़ में मारे गये आठ नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। मारे सभी नक्सलियों पर 16 लाख रुपये का ईनाम घोषित है। मारे गए नक्सली पश्चिम बस्तर डिवीजन के गंगालुर एरिया कमेटी एसीएम समेत मिलिशिया कंपनी के सदस्य शामिल है।
पुलिस ने बताया कि तोडक़ा कोरचोली मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। मुठभेड़ में मारे गए 8 नक्सलियों में 5 लाख के इनामी गंगालुर एरिया कमेटी एसीएम कमलेश नीलकंठ, 3 लाख के इनामी गंगालूर एलओएस सदस्य ताती कमलू, 3 लाख के इनामी गंगालूर एलओएस सदस्य मंगल ताती , 1 लाख के इनामी मिलिशिया कमाण्डर लच्छू पोटाम, 1 लाख के इनामी आरपीसी उपाध्यक्ष शंकर ताती, 1 लाख के ईनामी सावनार आरपीसी उपाध्यक्ष राजू ताती, 1 लाख के ईनामी मिलीशिया कंपनी सदस्य विज्जु पदम व 1 लाख के इनामी जनताना सरकार कमाण्डर सावनार आरपीसी सन्नू ताती शामिल है।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से एक इंसास रायफल, 3 मैगजीन, दो 12 बोर रायफल व सेल, एक बीजीएल लांचर, 10 सेल व पोच, 4 मुजल लोडिंग रायफल, स्क्रेनर सेट व भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री माओवादी साहित्य व दैनिक उपयोगी सामान बरामद की गई है।