‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 31 जनवरी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में अधोसंरचना विकास कार्यों के तहत बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रिलीविंग गर्डर की डी-लांचिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए रेलवे प्रशासन 2 से 4 फरवरी के बीच ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेगा, जिससे कई यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
दो फरवरी को डाउन लाइन में 3 घंटे 30 मिनट का ब्लॉक रहेगा। 3 और 4 फरवरी को अप एवं मिडिल लाइन में 4-4 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते 2 फरवरी को बिलासपुर-रायपुर, रायपुर-बिलासपुर, बिलासपुर-गेवरा रोड, गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। 4 फरवरी को बिलासपुर-रायपुर, रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर 5 फरवरी: जूनागढ़-रायपुर, रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी। 2 फरवरी को झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त होगी, गोंदिया तक नहीं जाएगी। इसके अलावा 2 फरवरी को ही गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू बिलासपुर से रवाना होगी, गोंदिया तक नहीं जाएगी।