रायपुर

गुहा निषादराज जयंती समारोह पर निकाली शोभायात्रा
25-Jan-2025 4:24 PM
गुहा निषादराज जयंती समारोह पर निकाली शोभायात्रा

शिक्षा-एकता पर दिया जोर   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जनवरी। निषाद समाज रायपुर महानगर के शास्त्री नगर फाफाडीह रायपुर में भक्त शिरोमणि गुहा निषादराज जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में आराध्य देव भगवान श्रीराम तथा गुहा निषाद राज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की गई। समस्त निषाद परिवार शास्त्री नगर के महिलाओं एवं पुरुष बड़े बुजुर्ग बच्चे सभी ने मिलकर उत्साह के साथ भगवान श्रीराम, माता जानकी और भाई लक्ष्मण और गुहा निषादराज की प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छ. ग. निषाद समाज की महिला प्रमुख नेतृत्वकर्ता एवं सक्रीय कार्यकारिणी सदस्य मीना निषाद, विशिष्ट अतिथि के रूप में महानगर के अध्यक्ष बसंत निषाद, सचिव मुकेश निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मनीषा निषाद, रायपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य जयंती निषाद, नमिता निषाद, ओमीन, सौम्या, शशिकला, गायत्री , रामबाई, रेवती शामिल हुए।

मीना ने कहा कि समाज को विकास की ओर ले जाना है तो शिक्षित होना जरूरी है। संगठन, और एकरूपता को बनाए रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में रायपुर के रामसागर पारा, कृष्णा नगर मोती नगर, लभांडीह के निषादजन उपस्थित रहे।

शास्त्री नगर से निषाद परिवार जन मोहन निषाद, श्यामू निषाद, समय लाल निषाद, घसिया निषाद, लक्ष्मीनारायण निषाद, राजेंद्र (राका) निषाद एवं आयोजनकर्ता देवीचरण निषाद, गोलू निषाद डीगेश निषाद, शिवचरण गौतम निषाद, संजू निषाद सभी के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news