दुर्ग

ससुराल से लौटते युवक से लूट, बाईक के सामने अड़ाई बोलेरो, कैश मोबाइल और चाबी ले भागे लुटेरे
25-Jan-2025 4:20 PM
ससुराल से लौटते युवक से लूट, बाईक के सामने अड़ाई बोलेरो, कैश मोबाइल और चाबी  ले भागे लुटेरे

भिलाई नगर, 25 जनवरी। रात को बाईक से रामनगर घर लौट रहा युवक लूट का शिकार हो गया है। पुलिस ने इस मामले में बोलेरो पिकअप क्रमांक सीजी 07 एबी 9910 से आए दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 309(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि 22 जनवरी की रात लगभग 11 बजे अपनी ढौर गांव स्थित ससुराल से बाईक पर राम नगर लौट रहे 32 वर्षीय सूरज बंजारे निवासी केम्प 1, मुस्लिम कब्रस्तान के पास रामनगर ने लूट की शिकायत दर्ज करवाई है। सूरज चौहान आटोमोबाईल नेहरू नगर सुपेला बायपास रोड में एसेसिरिज फिंटिंग का काम करता है। घटना दिनांक को ग्राम ढौर प्रायमरी स्कूल के पास अज्ञात 2 लडक़े बोलेरो पिकअप क्रमांक सीजी 07 एबी 9910 में आकर उसकी मोटर सायकल के सामने वाहन खड़ी कर लोहे का पाईप निकाल डराते धमकाते हुए सूरज की जेब में हाथ डालकर मोबाईल एवं पर्स में रखा नगदी 3 हजार 555 रूपये तथा मोटर सायकल की चाबी लूटकर पिकअप गाड़ी में बैठ भाग गए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news