जगदलपुर, 25 जनवरी। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत मधोता 02 के शासकीय प्राथमिक शाला खैरगुड़ा के विद्यार्थियों ने शनिवार की सुबह मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।
प्रधान अध्यापक छन्नू राम मंडावी ने ग्रामवासियों एवं युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए जागरूकता रैली को रवाना किया। इसी क्रम में सहायक शिक्षिका इंदुमती ने ग्राम के स्वयंसेवकों युवाओं को रैली में भागीदारी करने व मतदान जागरूकता में सहयोग करने के लिए अपील किया। प्रधान अध्यापक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षिका इंदुमती ने बताया कि रैली खैरगुड़ा के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी।
इस दौरान विद्यार्थियों ने ग्राम वासियों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। रैली में सीएससी कृष्णा सिंह ठाकुर,मनोज कुमार ठाकुर, संजय ठाकुर,जगरू कश्यप,नरेश ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।