‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 25 जनवरी। जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर कुल 100 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से अब तक पंजीकृत 1 लाख 28 हजार 346 किसानों में से 1 लाख 23 हजार 625 किसानों का कुल 61 लाख 76 हजार क्विंटल धान की खरीदी की गई है।
खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीदी की गई धान का मूल्य 1422.25 करोड़ है, जिसका संबंधित कृषकों को प्रतिदिन भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोचियों/बिचौलियों के द्वारा धान के अवैध भंडारण/परिवहन कर खरीदी केन्द्रों में लाकर विक्रय करने की आशंका मद्देनजर जिले के प्रत्येक विकासखंड में ब्लाक स्तरीय उडऩदस्ता दल का गठन किया है।
गठित ब्लाक स्तरीय उडऩदस्ता दल द्वारा अवैध धान भण्डारण/परिवहन करने वालों के विरुद्ध 14 नवंबर 2024 से 23 जनवरी 2025 तक मंडी अधिनियम 1972 के तहत लगातार कार्यवाही की गई और 76 प्रकरण दर्ज कर कुल 5307 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया है।
ब्लाक स्तरीय उडऩदस्ता दल धमतरी द्वारा बलराम ट्रेडिंग कंपनी अरौद (ली) संचालक बलराम सिन्हा एवं मां कर्मा माता किराना दुकान, संचालक चन्द्र प्रकाश साहू के प्रतिष्ठान में जांच की गई। जांच में बलराम ट्रेडिंग कंपनी ग्राम अरौद (ली) में 125 कट्टा (50 क्विंटल) एवं मां कर्मा माता किराना दुकान में 40 कट्टा (16 क्विंटल) अवैध धान का भण्डारण पाये जाने पर उनके विरूद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर कुल 165 कट्टा (66 क्विंटल) अवैध धान जब्त किया गया है।