सूरजपुर

नल-जल योजना तीन माह से ठप, पानी के लिए तरस रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो परिवार
23-Jan-2025 9:56 PM
नल-जल योजना तीन माह से ठप, पानी के लिए तरस रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो परिवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 23 जनवरी। सूरजपुर जिला के प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत दुददुली के पंडोपारा में सौर सुलजा योजना के तहत संचालित  नल-जल योजना तीन माह से ठप है। कई बार सूचना के बाद भी विभाग ने इसकी सुध नहीं ली। इससे ग्रामीणों को कुएं एवं ढोढ़ी का पानी पीना पड़ रहा है। 

अपने दौरे के दौरान जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम वहां पहुंचे थे। ग्रामीणों ने चर्चा पर बताया कि  ग्राम पंचायत दुलदुली के पंडोपारा  में लगाए गए सौर सुजला नल-जल योजना के तहत नल कनेक्शन से लगभग 100 घरों के लोगों को पीने का पानी मिलता था। इन परिवारों को योजना से बड़ी राहत मिली थी। वहीं करीब तीन माह से अधिक समय से सौर सुजला के बोरवेल में खराबी आ जाने से पानी टंकी में पानी नहीं चढ़ पा रहा है एवं लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई, लेकिन अब तक सुधार नहीं हो सका।

यहां के ग्रामीण कुएं व ढोढ़ी से दूषित पानी पीने मजबूर हैं। इससेलोगों के बीमारियों की चपेट में आने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने  जनपद अध्यक्ष से जल्द से जल्द योजना में सुधार की मांग की है।

 जनपद अध्यक्ष ने बताया गांव में दौरे दौरान ग्रामीणों से शिकायत मिली है। अधिकारियों से चर्चा कर इस संबंध में जल्द से जल्द सुधरवाने की बात कही है।

हाथी प्रभावित क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफर जला गया, गांव में दहशत

इसी  ग्राम पंचायत के बैगा पारा का विद्युत ट्रांसफर भी जल गया है, यह ग्राम पंचायत हाथी प्रभावित क्षेत्र में आता है और ऐसे में विद्युत नहीं होने से ग्रामीण दहशत में जिंदगी बिताने पर मजबूर है। अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा करने की कोशिश की गई है लेकिन फोन नहीं उठा पाने से संपर्क नहीं हो पाया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news