दुर्ग

दयाली राम देवांगन का निधन
23-Jan-2025 4:38 PM
दयाली राम देवांगन  का निधन

दुर्ग, 23 जनवरी। शंकर नगर मोती चौक साईं मंदिर गली निवासी दयाली राम देवांगन (71 वर्ष) का 21 जनवरी को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 22 जनवरी को हरनाबांधा मुक्तिधाम में किया गया। वे स्व. जगत राम देवांगन के पुत्र, बैसाखिन देवांगन के पति तथा चतुर्भुज, देवेन्द्र व दीपक देवांगन के पिता थे।


अन्य पोस्ट