रायगढ़, 23 जनवरी। धरमजयगढ़ से खरसिया की ओर जा रही एक कार ने पेड़ में जा टकराई, कार में सवार लोग बाल-बाल बच गई, मिली जानकारी अनुसार घटना कल लगभग शाम 6 के आस पास की है। कार चालक और कार में सवार सभी शराब के नशे में होने के घटना घटित हुआ है। कार क्रमांक सीजी 13 ए वाई 8789 धरमजयगढ़ से खरसिया की ओर जा रही थी कार चालक ने साधना पेट्रोल पंप के सामने एक खजूर पेड़ में कार को टक्कर मार दी, टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गया है और कार में सवार लोगों को हल्का चोंट आई है, घटना की जानकारी धरमजयगढ़ पुलिस को दिया गया, घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को सिविल अस्पातल ले आया है।