‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 22 जनवरी। छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ छग जिला इकाई सारंगढ़ बिलाईगढ़ का वार्षिक कलेंडर का विमोचन 19 जनवरी 25 को सारंगढ़ में सीएम विष्णुदेवसाय के आगमन के दिन पूर्व विधायक केराबाई मनहर जी के शुभ हाथों से की गई।
प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज जिला संरक्षक फेडरेशन जिला संयोजक फकीरा यादव, नरेश चौहान जिला नोडल अधिकारी आत्मानंद स्कूल लोकेंद्र पटेल, रामशरण भारद्वाज, नंदकुमार बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष विमल अजगल्ले, भूपेंद्र मनहर सभी प्रांतीय जिला ब्लॉक पदाधिकारियों को पूर्व विधायक सारंगढ़ केराबाई मनहर ने सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।