‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 जनवरी। राजिम-गरियाबंद मार्ग पर मेटाडोर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मेटाडोर सडक़ किनारे खराब हालत में खड़ी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम गरियाबंद-राजिम मुख्य मार्ग पर कचना धुर्वा मंदिर के पास सडक़ किनारे एक मेटाडोर क्रमांक सीजी 04 एचआर 9348 खराब हालत में खड़ी हुई थी। इस दौरान गरियाबंद से पांडुका की ओर आ रही तेज रफ्तार बाइक मेटाडोर के पीछे जाकर घुस गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाईक सवार युवक के सिर में गंभीर चोट आने से युवक खून से लथपथ सडक़ पर बेहोश होकर गिर गया।
घटना की सूचना मिलने पर गरियाबंद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता रामजी साहू ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा भूपेन्द्र साहू रविवार को पांडुका मड़ई जाने के लिए बाइक से निकला था। शाम तक घर नहीं लौटा, तो उसने भूपेंद्र को कॉल किया। भूपेंद्र का फोन कोई अंजान व्यक्ति उठाया और घटना की जानकारी दी। पिता ने बताया कि भूपेंद्र उसका इकलौता बेटा था। बेटे की मौत से घर में मातम पसर गया है। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।