‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 जनवरी। महासमुंद के 6 नगर निकायों और 551 पंचायतों में होगा घमासान
महासमुंद,21जनवरी। कल अपरान्ह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही शहर और गांव की सरकार चुनने बिगुल बज गया है। इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
नगरीय निकायों के लिए 22 जनवरी बुधवार को नामांकन दाखिले शुरू होंगे। मतदान 11 फरवरी मंगलवार और मतगणना व परिणामों की घोषणा 15 फरवरी शनिवार को होगी। जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 27 जनवरी सोमवार से नामांकन दाखिले प्रारंभ होंगे और मतदान के प्रथम चरण में 17 फरवरी को बसना, सरायपाली, द्वितीय चरण में 20 फरवरी को पिथौरा बागबाहरा तथा तृतीय चरण में 23 फरवरी रविवार को महासमुंद क्षेत्र के लिये होगा। मतदान के बाद उसी दिन मतगणना होगी। जिले की 3 नगर पालिका महासमुंद, बागबाहरा, सरायपाली तथा 3 नगर पंचायत तुमगांव, पिथौरा और बसना के अध्यक्ष तथा कुल 110 पार्षदों का चुनाव होगा। इसी तरह जिले के सभी 551 पंचायतों में पंच, सरपंचों का चुनाव होगा। महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सरायपाली 5 जनपदों के 124 जनपद सदस्यों तथा 15 जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है। नगरीय निकायों के अध्यक्ष का चयन इस बार सीधे मतदाता करेंगे। जबकि जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव मतपत्र का प्रकाशन बुधवार 22 जनवरी को सुबह 10.30 बजे किया जाएगा। मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति बुधवार 22 जनवरी को होगी।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि मंगलवार 28 जनवरी निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा जांच बुधवार 29 जनवरी को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 31 जनवरी निर्धारित है। मतदान नगरीय निकाय हेतु 11 फरवरी को निर्धारित है तथा मतगणना और परिणाम की घोषणा 15 फरवरी को की जाएगी। मतदान का समय प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न होगी। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, स्थान सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन 27 जनवरी, मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति 27 जनवरी को होगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 03 फरवरी निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा जांच 04 फरवरी को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 06 फरवरी है।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए पहला चरण का मतदान 17 फरवरी को होगा। जिसमें जिले के बसना और सरायपाली क्षेत्र शामिल है। द्वितीय चरण के तहत पिथौरा और बागबाहरा क्षेत्र में 20 फरवरी तथा तृतीय चरण में महासमुंद क्षेत्र में 23 फरवरी को मतदान होगा। मतदान प्रात: 6.45 बजे से अपराह्न 2 बजे तक रहेगा।
खंड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना यदि आवश्यक हो तो तीन चरणों में की जाएगी। जिसमें प्रथम चरण की तिथि 18 फरवरी, दूसरे चरण की तिथि 21 फरवरी एवं तीसरे चरण के लिए 24 फरवरी निर्धारित है।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में दिशा.निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश वर्तमान में लागू नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर दिए गए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह आयोजित किए जा सकते हैं। लेकिन इनमें राजनीतिक प्रचार.प्रसार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। समारोह में मुख्यमंत्री, मंत्री,सांसद, विधायक जैसे राजनीतिक पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं। लेकिन उनके भाषण देश भक्ति, स्वतंत्रता सेनानियों की उपलब्धियों और प्रेरणादायक विचारों तक ही सीमित रहेंगे। किसी भी नई योजना की घोषणा या राजनीतिक प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं होगी। संबंधित पदाधिकारी अपने गृह जिले या निर्वाचन क्षेत्र से बाहर अन्य स्थानों पर समारोह में भाग ले सकते हैं। ऐसे राजनीतिक पदाधिकारी जो चुनाव लडऩे का इरादा रखते हैं, वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में अतिथि के रूप में शामिल नहीं हो सकेंगे। गणतंत्र दिवस पर शासन की प्रचलित योजनाओं की झांकियां प्रस्तुत की जा सकती हैं, लेकिन इनमें किसी भी राजनीतिक प्रतिनिधि के चित्र नहीं लगाए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। बशर्ते इनमें राजनीतिक प्रचार शामिल न हो।
जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चयन चुनाव के बाद पंचायत विभाग चुने गये सदस्यों के प्रथम सम्मेलन में कराएगा। नगरीय निकाय चुनाव ईव्हीएम के जरिये तथा पंचायत चुनाव अलग.अलग 4 रंगों के मतपत्रों के माध्यम से किया जायेगा।
4 दिन पूर्व 16 जनवरी 2025 को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर चुनाव होगा। तत्संबंध में कल जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता लेकर चुनाव कार्यक्रम समय सारिणी की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पालिका टेबुलेशन व नतीजे को लेकर सारिणीकरण और अंतिम परिणाम की घोषणा अंतर्गत पंच, सरपंच एवं जनपद के मामले में खण्ड स्तर पर प्रथम चरण की घोषणा 19 फरवरी, द्वितीय चरण में 22 फरवरी और तृतीय चरण में 25 फरवरी को की जाएगी। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के मामले में जिला मुख्यालय पर प्रथम चरण की घोषणा 20 फरवरी, द्वितीय चरण में 23 फरवरी और तृतीय चरण में 25 फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी।
वहीं नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के लिये आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने से प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाला कलेक्टर जन चौपाल आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।