महासमुन्द

समस्याओं पर रेलवे जीएम से पूर्व विधायक चोपड़ा ने की चर्चा
21-Jan-2025 2:15 PM
समस्याओं पर रेलवे जीएम से पूर्व विधायक चोपड़ा ने की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 21जनवरी। भारतीय पूर्व तट रेलवे जोन के जनरल मैनेजर के महासमुंद प्रवास के दौरान पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विमल चोपड़ा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की तथा विभिन्न समस्याओं पर जनरल मैनेजर से चर्चा कर उनके समक्ष समस्याएं रखी।

चर्चा के दौरान डॉ. चोपड़ा ने जनरल मैनेजर से फुट ओवर ब्रिज के संदर्भ में बातचीत की। उन्होंने कहा कि फुट ओवर ब्रिज वर्तमान ओवर ब्रिज के पास निर्मित होना है और ब्रिज चढ़ाई भी बहुत ऊंची है। अगर किसी को ब्रिज पार करना हो तो वह वर्तमान ब्रिज से पार हो सकता हैं। यहां फुट ओवर ब्रिज की आवश्यकता नहीं है। फुट ओवर ब्रिज को वर्तमान ओवर ब्रिज के पास में न रखकर दलदली रोड क्रॉसिंग के पास निर्माण करवाया जाए तो उस क्षेत्र के लोगों को आने जाने में सुविधा मिल सकेगी। मांग की कि शंकर नगर से इमलीभांठा तक आवागमन हेतु शंकर नगर अंडर ब्रिज का जल्द निर्माण करवाया जाए।  उन्होंनं बताया कि रेल्वे टिकट काउंटर शाम 5 बजे बंद हो जाता है। अत: उसका समय बढ़ाकर शाम के 8 बजे तक किया जाए जिससे यात्रियों को टिकट बुकिंग की सुविधा का लाभ मिल सके। वहीं सूरत -पुरी एक्सप्रेस और गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेनों का भी महासमुंद में स्टॉपेज बनाया जाए। इन सभी विषयों को लेकर डॉ.चोपड़ा और समर्थकों ने जनरल मैनेजर को ज्ञापन सौंपा और मांगों को पूर्ण करने की बात कही।  इस दौरान भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, जिला संयोजक नगरीय निकाय प्रकोष्ठ देवीचंद राठी, भाजपा नेता जितेन्द्र साहू, नईम खान, रेल्वे समस्या निवारण समिति से ज्ञानचंद चोपड़ा सहित शहर वासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news