सरगुजा

पूर्व सभापति ने किया सड़क़ निर्माण का भूमिपूजन
20-Jan-2025 8:50 PM
पूर्व सभापति ने किया सड़क़ निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 20 जनवरी। निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 रैदास वार्ड में होने वाले सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूर्व सभापति द्वारा मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर आज दोपहर 1 बजे किया गया।

विदित हो कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में निगम क्षेत्र में कई सडक़ों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान करते हुए राशि आबंटित की गई थी जिसके तहत रैदासवार्ड में भी करीब 6 लाख की लागत स 100 मीटर सडक़ के डामरीकरण का कार्य प्रस्तावित है।

उक्त कार्य को प्रारंभ करने के पूर्व आज पूर्व सभापति त्रिलोक कपूर कुशवाहा द्वारा दोपहर 1 बजे कार्य का भूमिपूजन मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर किया गया। उक्त मार्ग काफी जर्जर हो चुका था जिसकारण मार्ग की मरम्मत का कार्य लम्बे समय बाद प्रारंभ होने से लोग भी प्रसन्न थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news