‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 20 जनवरी। नगर पंचायत राजपुर के महुआपारा वार्ड क्रमांक 7 निवासी श्याम कुमार दास की पुत्री दीपा दास ने एफएमजीई की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही पास कर अपने जिले व नगर का नाम रोशन किया है।
नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 07 निवासी श्याम कुमार दास की पुत्री 2021 से 2025 तक रसिया में रहकर अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद उसने इसी वर्ष एफएमजीई की परीक्षा दी। उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही इस परीक्षा में सफलता हासिल की। डॉ. दीपा दास ने अपने अथक परिश्रम से अपने माता-पिता सहित पूरे राजपुर को गौरवांवित किया है। नगर पंचायत राजपुर में विदेश से डॉक्टरी की शिक्षा हासिल करने वाली पहली लडक़ी है।
डॉ. दीपा दास के पिता भी एक स्वास्थ्य कर्मचारी है और उनकी राजपुर महुआपारा में दास मेडिकल स्टोर संस्थान है। उनकी माता अल्का दास भी आयुर्वेद हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रही हंै।
राजपुर की डॉ. दीपा दास अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को देती हैं। डॉ दीपा दास के इस उपलब्धि पर लोगों के बधाई व शुभकामनाएं देने का तांता लगा है।
ज्ञात हो कि एफ़एमजीई यानी फ़ॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्ज़ामिनेशन पास करने के लिए, उम्मीदवारों को 300 में से कम से कम 150 अंक लाने होते हैं। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। एफ़एमजीई परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को भारत में डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करने का लाइसेंस मिलता है।