‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष मेें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में प्रगति लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास प्लस के शेष परिवारों का शत-प्रतिशत पंजीयन एवं जियो टैग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनांतर्गत कोई भी पात्र हितग्राही पंजीयन के लिए छूटना नहीं चाहिए। वर्ष 2024-25 में स्वीकृत सभी आवासों को शीघ्र प्रारंभ कराने तथा आवास निर्माण में प्रगति लाने व पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की सभी तैयारियों की समीक्षा की। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वीपीआरपी अंतर्गत शत-प्रतिशत सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिए।