ओडिशा के सोनपुर में संयुक्त कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 जनवरी। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की एंटी पोचिंग और नबरंगपुर वनमंडल की संयुक्त टीम ने सागौन तस्करों पर नकेल कसते हुए ओडिशा के सोनपुर गाँव में संयुक्त कारवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान वन विभाग एवं पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कार्रवाई से बचने के लिए काष्ठ को फिल्मी स्टाईल में कुएँ में फेंक दिया और धान के पैरा में छुपा दिया गया था।
दरअसल, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद और बेहरा वनमंडलाधिकारी नवरंगपुर ओडिशा के कुशल मार्गदर्शन में एवं एंटी पोचिंग टीम ने सूचना के आधार पर 16 जनवरी 2025 को ओडिशा राज्य के ग्राम सोनपुर मे तहसीलदार रायघर, एसीएफ रायघर, वन परिक्षेत्र अधिकारी रायघर की उपस्थिति में सुसेन कुमार शाह, राजा कल्लु, कृष्णा हलधर, पोषण मंडल, गौर मंडल, सुमेन्द्र विश्वास के नाम पर सर्च वारंट जारी कर उनके घर/बाड़ी का तलाशी लिया गया। इन सभी के घर/बाड़ी से सागौन का लठ्ठा, सागौन चिरान एवं अधुरे सागौन की बनी फर्नीचर, सागौन की फारा बरामद किया गया। जिसे 8 पिकअप एवं 3 ट्रेक्टर के माध्यम से परिवहन कर परिक्षेत्र कार्यालय रायघर ले जाया गया।
इन सभी व्यक्तियों के विरुद्ध वन परिक्षेत्र रायघर का ओ.आर नंबर 18 16 अक्टूबर 2025 के तहत् वन अपराध पंजीबद्ध किया गया और कृष्णा हलधर (50) सोनपुर को पकडक़र पूछताछ के लिए वन परिक्षेत्र रायघर लाया गया। इसी प्रकार 15 और 16 जनवरी 2025 की दरमियान रात्रि में लगभग 2.30 से 3 बजे ओडिशा स्टॉफ एवं एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद द्वारा सोनपुर एवं रेंगाभठ्ठी के बीच प्रशांत और विजय को 1 पिकअप 8 सागौन लठ्ठ्ठा को लाते हुए मौके पर पकडक़र कार्यालय वन परिक्षेत्र रायघर ले जाया गया। वन परिक्षेत्र रायघर के द्वारा सभी तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध पंजीबद्ध किया गया प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा ओडिशा के राजस्व क्षेत्रों एवं छत्तीसगढ़ से काष्ठ प्राप्त करना बताया गया जिसकी जांच की जा रही है एवं अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
इसी तारतम्य में एक अन्य आरोपी सेबन को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में गरियाबंद पुलिस के साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव, एन्टीपोचिंग टीम नोडल गोपाल कश्यप, और परिक्षेत्र अधिकारी शैलेश बघेल, डी एन सोनी, प्रतिभा मेश्राम, चन्द्रबली ध्रुव, सुशिल सागर, राकेश परिहार एवं स्टॉफ उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद छत्तीसगढ़ एवं नवरंगपुर वनमंडल (ओडिशा) के समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।