कांकेर

यातायात जागरूकता रथ को झंडी दिखा किया रवाना
19-Jan-2025 11:29 PM
यातायात जागरूकता रथ को झंडी दिखा किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 चारामा, 19 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह अंतर्गत यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सडक़ दुर्घटनाओं में लोगों को हो रहे जान-माल की नुकसान से बचाने के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र कुमार बंजारा के द्वारा नगर चारामा बस स्टैण्ड से यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

चारामा पुलिस द्वारा चारामा में यातायात जागरूकता रथ के साथ बाइक रैली निकाल कर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियम का पालन करने की समझाइश दी गई एवं वाहन का बीमा आवश्यक रूप से अपील करते हुए , वाहन चलाते समय आवश्यक रूप से हेलमेट एवं सीटबेल्ट पहन कर वाहन चलाने एवं दोपहिया में तीन सवारी नहीं बैठने की समझाईश दी गई।

 लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए वाहन स्वामियों को समझाईश दी कि बिना ड्रायविंग लायसेंसी वाहन चालकों को वाहन चलाने न दें एवं परिजनों से अपील की कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देने समझाईश दी गई एवं वाहन चालन के समय मोबाईल से बात नहीं करने सलाह देते हुए वाहन तेज गति से नहीं चलाने अपील की गई।

इस अवसर पर  यातायात कांकेर के अधिकारी, एसआई रामेश्वर चतुर्वेदी, प्र.आर. पचकौड़ सोरी,  दौलत उसेण्डी, राकेश दर्रो, मंगलेश वट्टी, जितेन्द्र नाग एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news