‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। महावीर जन्म कल्याणक माह महोत्सव समिति के चुनाव हुए।
इस वर्ष अध्यक्ष महावीर कोचर, महासचिव सिद्धार्थ डाग एवं कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा को सर्वसम्मिति से चुना गया। उपस्थित जनों ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशेष रूप से विजय चोपड़ा, कमल भंसाली, यशवंत जैन, उदयराज पारख, मनोज लूंकड, अनिल बरडिया, निकुंज साचला, विकास धाडीवाल, अमित सुराणा, अतुल कात्रेला उपस्थित थे।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महामहोत्सव जैन धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण त्योहार है 2025 में महावीर जयंती का आयोजन चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी तिथि 10 अप्रैल 2025 को होगा। इस दिन जैनों के लिए अत्यधिक आध्यात्मिक महत्व होता है क्योंकि वे जैन धर्म के 24 वें और आखिरी तीर्थंकर के जीवन और उनकी शिक्षाओं की स्मृति करते हैं। चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी तिथि, महावीर जयंती का आयोजन होता है।