‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। पुरानी बस्ती और उरला पुलिस ने धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए। इनमें एक दूसरे का मकान अपना बताकर 11 लाख का बयाना लेने और दूसरा कंपनी की रकम लेकर फरार होने के हैं।
भाठागांव निवासी श्रीमती लूटन खम्परिया (52)ने कल शाम पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक खेमराज प्रधान नाम के व्यक्ति ने अवध पुरी भाठागांव स्थित एक मकान बेचने 1 फरवरी 23 से 4-4-23 को बीच बेचने का सौदा किया। और एडवांस के नाम पर 11लाख रुपए ले लिए। लूटन ने जब मकान के दस्तावेज की पड़ताल कराया तो वह मकान दूसरे के हक का था ।और उसके बाद से वह रकम वापस मांग रहीं हैं लेकिन खेमराज रूपए भी वापस नहीं लौटा रहा था। करीब 10 माह के इंतजार बाद श्रीमती लूटन ने कल शाम धारा 420 का अपराध दर्ज कराया।
उधर उरला पुलिस ने भी गबन का मामला दर्ज किया। इलाके के गुमा स्थित एक डिलीवरी फर्म से कर्मचारी विष्णु चरण पटेल 11 दिसंबर से फर्म के 3,39927 रूपए अपने खाते में ट्रांसफर कर फरार हो गया। फर्म के एक्जीक्यूटिव ए सोमेश्वर राव ने कल शाम धारा 316-4 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया।
चोरियां
तिल्दा के बघेल चौक स्थित चोर 16 जनवरी की रात एक दुकान का ताला तोडक़र गल्ले में रखे 79000 रूपए ले भागे। नेवरा निवासी ललित वर्मा ने कल शाम रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर पुरानी बस्ती निवासी मोहित धीवर की एक्टिवा सीजी 04- एलपी 0523 सीरत मैदान से 12 जनवरी की शाम चोरी कर ली गई । इसी तरह कबीर नगर के सोनडोंगरी कालोनी से अजहरूद्दीन की बाइक सीजी 04- एमडब्लू 3927 चोर ले भागे।