‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 जनवरी। नगर में फर्जी किंग के नाम से चर्चित आरोपी के विरुद्ध आखिरकार थाना सिटी कोतवाली ने अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना सिटी कोतवाली ने धारा 318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं।
ज्ञात हो कि आरोपी फर्जी किंग ऋषि शुक्ला बलौदाबाजार के विरुद्ध फर्जी ज्योति पब्लिक वेब न्यूज़, फर्जी कोरियर संचालन, विकलांगता जांच, पत्रकारों आदि को बदनाम कर, फर्जी वेब व फेसबुक में झूठा फर्जी प्रकाशन आदि विभिन्न संबंधों में लगातार शिकायत शासन - प्रशासन से की जा रही थी।
17 जनवरी को प्रार्थी शिवा वैष्णव निवासी आजाद चौक बलौदाबाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10.12.2024 को आरोपी ऋषि शुक्ला के बलौदाबाजार स्थित गायत्री फोटो स्टूडियो जाकर एक लिफाफा 75 रु. नगद देकर स्काई किंग कूरियर कराया था, जिसका ऋषि शुक्ला द्वारा रसीद दिया गया था जिसमें बारकोड क्रमांक अंकित है, जबकि एक अन्य व्यक्ति द्वारा कोरियर करने पर इसी बारकोड क्रमांक पर ही कोरियर कर दिया गया था।
प्रार्थी द्वारा बताए पते पर कोरियर नहीं पहुंचने पर उसके द्वारा अपने परिचितों से बातचीत करने पर पता चला कि स्काई किंग कूरियर सर्विस की एजेंसी दुलानी मोबाइल अंबेडकर चौक बलौदाबाजार में भावेश दुलानी के नाम पर है। बिना एजेंसी के गुमराह कर आरोपी ऋषि शुक्ला द्वारा कूटरचना कर धोखे से प्रार्थी से राशि लेकर बाकायदा स्काई किंग कूरियर की फर्जी रसीद बना कर दिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ऋषि शुक्ला को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर फर्जी तरीके से अवैध लाभ कमाने के लिए, धोखाधड़ी कर प्रार्थी से सामान लेकर, फर्जी रसीद देना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपी को 17 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया गया है।