सरगुजा

लखनपुर में 77 हितग्राहियों को स्वामित्व संपत्ति कार्ड
18-Jan-2025 11:25 PM
लखनपुर में 77 हितग्राहियों को स्वामित्व संपत्ति कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 18 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल रूप से स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरण किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले सहित ब्लॉक स्तर के हितग्राहियों से संवाद किया।

सरगुजा जिले के लखनपुर जनपद कार्यालय के सभा कक्ष में शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे से स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लखनपुर विकासखंड के 7 ग्राम पंचायतों के 77 हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड का वितरण उपस्थित अतिथियों के हाथों किया गया।

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ,कुन्नी मंडल अध्यक्ष रवि महंत, चंद्रिका यादव, विश्वनाथ गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि लुण्ड्रा  राकेश साहू ,मदन राजवाड़े, क्चष्ठष्ट श्रीमती प्रमिला राजवाड़े, श्रीमती राजकुमारी पैकरा ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे, नायब तहसीलदार उमेश तिवारी ,सुश्री दीप्ति जायसवाल संहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी ब्लॉक स्तर के मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news