दन्तेवाड़ा

लर्निंग लाइसेंस शिविर में उमड़ा हुजूम
18-Jan-2025 11:12 PM
लर्निंग लाइसेंस शिविर में उमड़ा हुजूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 18 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह में यातायात पुलिस द्वारा कोतवाली परिसर में लर्निंग लाइसेंस शिविर का दो दिवसीय आयोजन किया गया। जिसका बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने लाभ उठाया।

उल्लेखनीय है कि इस शिविर का विगत शुक्रवार से आयोजन आरंभ किया गया। इस शिविर का शनिवार को दूसरा दिन था।

इस संबंध में डीएसपी नसरुल्लाह सिद्दीकी जानकारी में बताया कि शिविर पूर्णतया सफल रहा। इस दौरान 760 वाहन चालकों द्वारा लर्निंग लाइसेंस बनवाए गए, वहीं दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की अपील की गई। चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की समझाइश दी गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news