‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार , 18 जनवरी। जिले में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छांछी स्थित बड़े कारोबारी के सूने घर में चोरों ने कल दिनदहाड़े धावा बोला है। चोरों ने लगभग 50 लाख रुपए के सामान चोरी किए हैं, जिसमें नकदी, सोने चांदी के आभूषण, एक नई क्रेटा कार और सीसीटीवी डीवीआर शामिल हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि इस बड़ी चोरी की घटना के मामले में जांच के लिए कई अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है। इस जांच में फोरेंसिक विशेषज्ञ, डॉग स्क्वॉड, साइबर सेल और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ भी शामिल किए गए हैं। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी भी कर दी है और चोरों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।बताया जाता है कि पीडि़त व्यापारी चोलेश उर्फ पिंटू साहू के घर से चोर लगभग 10 लाख रुपए नकद, 20 लाख रुपए से ज्यादा के सोने-चांदी के आभूषण, एक नई क्रेटा कार और सीसीटीवी का डीवीआर चोरी हुई है. कुल मिलाकर चोरों ने लगभग 50 लाख रुपए के सामान पार कर दिए हैं।
व्यापारियों में दहशत
इस घटना के बाद कसडोल क्षेत्र के व्यापारी और स्थानीय निवासी भयभीत हैं। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की गश्त कमजोर है और सुरक्षा के इंतजाम सही तरीके से नहीं किए जा रहे हैं।
इसके अलावा, क्षेत्र की सीमा वनांचल से घिरी हुई है, जिससे चोरों के फरार होने में आसानी होती है। व्यापारियों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त को मजबूत किया जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।