बलौदा बाजार

सडक़ हादसे में महिला की मौत
17-Jan-2025 9:17 PM
सडक़ हादसे में महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 जनवरी। बलौदाबाजार जिले के डोंगरीडीह में कल शाम ट्रेलर और माजदा में भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार एक महिला हादसे की चपेट में आ गई। हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई। वहीं वाहन चालक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दरअसल, यह सडक़ हादसा लवन थाना क्षेत्र में शाम करीब 4 बजे का है। हादसे में घायल वाहन चालकों को इलाज के लिए लवन अस्पताल ले जाया गया है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे के दौरान सडक़ पर जाम की स्थिति बन गई थी। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने बहाल कराया।

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मजदूर की मौत

वहीं पेंड्रा में रेत का अवैध परिवहन कर रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई जबकि, बाकी मजदूर और वाहन चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे इतना भयानक था कि, ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए साथ ही वाहन के चक्के भी निकलकर दूर जा गिरे। यह घटना कोटमी चौकी क्षेत्र के अमारू गांव की है।

नदी से अवैध रेत का कर रहे थे परिवहन

अमारू गांव में कोलबिर्रा सोननदी से रेत निकालने के बाद रेत का परिवहन करने ट्रैक्टर चालक अमारू जा रहा था, तभी रफ्तार में होने के कारण चालक ने ट्रैक्टर पर से अपना नियंत्रण खो दिया और पुल के पास पलट गया।

 इस हादसे में इंजन में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई जबकि, बाकी मजदूर और वाहन चालक ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। वे सभी मौके पर से फरार हो गए।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news