धमतरी

गंगरेल में ई-रिक्शा चलाने की योजना, प्लास्टिक मुक्त होगा पर्यटन क्षेत्र
17-Jan-2025 9:12 PM
गंगरेल में ई-रिक्शा चलाने की योजना, प्लास्टिक मुक्त होगा पर्यटन क्षेत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 17 जनवरी। गंगरेल बांध में सुविधाओं के विस्तार और बांध क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने की योजना है। 16 जनवरी को कलेक्टर ने विश्राम गृह गंगरेल में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने गंगरेल स्थित एडवेंचर कैंप, बरदिहा लेक व्यू, मां अंगार मोती मंदिर, गार्डन, बांध स्थल और मरादेव पर्यटन क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं, झूले, गार्डन की सफाई, पानी, स्वच्छता को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।

गंगरेल बांध को पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक सुंदर, सुविधाजनक व रोमांचित बनाने अधिकारियों से सुझाव भी मांगे। जिले में पर्यटन के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं, इस लक्ष्य को सभी मिलकर पूरा करेंगे, ताकि प्रदेश के दूर-दराज से आने वाले पर्यटक अपनी अच्छी यादें लेकर यहां से जाएं।

 उन्होंने वन प्रबंधन समिति गंगरेल, मरादेव के आय-व्यय, प्रतिमाह आने वाले पर्यटक, रिसोर्ट में पर्यटकों द्वारा उपयोग के बाद फेंके गए कचरा का संग्रहण व निष्पादन की जानकारी ली। गीला-सूखा कचना संग्रहण व निष्पादन, पॉलीथिन के स्थान पर पेपर बैग, दोना पत्तल का उपयोग, पर्यटन क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय व्यवस्था की अद्यतन स्थिति, पर्यटन स्थल में पर्यटकों के लिए भोजन पकाने के लिए चिह्नांकित स्थल, गंगरेल पर्यटन क्षेत्र में ई-रिक्शा संचालन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव, निगम आयुक्त प्रिया गोयल सहित एसडीएम धमतरी पवन प्रेमी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी और अन्य अफसर मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news