‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 जनवरी। चौकी खरसिया पुलिस ने धान चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कल 15 जनवरी को रिपोर्टकर्ता शंकर लाल जांगडे (50) तेलीकोट ने आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके मकान की छत पर सुखाने के लिए रखे धान से करीब 12 कट्टा एचएमटी धान 13-14 जनवरी की रात को चोरी हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज कर तत्काल कार्रवाई शुरू की।
जांच के दौरान धान घसीटने के निशान खुडुस उर्फ देवेन्द्र बंजारे के घर तक पाए गए। पुलिस ने जब आरोपी के घर की तलाशी ली, तो वहां से 2 कट्टा एचएमटी धान बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने घनश्याम जांगडे के साथ मिलकर यह चोरी की थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल 100 किलो एचएमटी धान, जिसकी कीमत 4000 रुपये है, जब्त किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।