‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 17 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा सरगुजा द्वारा प्रांतीय आह्वान पर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव छग शासन रायपुर को अपर कलेक्टर जिला सरगुजा के माध्यम से प्रदेश के कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्य मांग केन्द्र के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को वर्तमान में 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जबकि राज्य के कर्मचारियो एवं पेंशनरों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है फलस्वरूप केन्द्र सरकार द्वारा जारी आदेश दिनांक से महंगाई भत्ता में 3 प्रतिशत की वृद्धि, केन्द्रीय कर्मचारियों एवं अविभाजित मध्यप्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को भी 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अवकाश नगदीकरण आदेश जारी, शिक्षक/लिपिक सहित विभिन्न संवर्गो के वेतन विसंगति दूर करने हेतु गठित समिति का प्रतिवेदन यथाशीघ्र सार्वजनिक किये जाये, प्रदेश के सभी संवर्गों के अधिकारी/कर्मचारियों को सेवाकाल में चार स्तरीय वेतनमान संबंधी आदेश शीघ्र जारी करने, सभी संवर्गों के लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने, संविदा, दैनिक, अनियमित कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जावे तथा मध्यप्रदेश की भांति सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने, शासन द्वारा श्रम सम्मान निधि का भुगतान आदेश पुनश्च सभी विभागों को प्रदाय करने एवं शासकीय, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के परिवीक्षा अवधि/ पदोन्नति/ समयमान/ ग्रेडेशन सूची जैसे मूलभूत समस्याओं के निराकरण एवं अन्य मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष आनंद सिंह यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय यादव, मुकुंदलाल साहू, संभागीय सचिव आईटीआई संतोष दुबे, जिलाध्यक्ष आईटीआई बिंदेश्वरी सिंह, संगठन सचिव संतोष त्रिपाठी, राजपति मेहता, अनविल मिंज, विजय सोनी सहित अन्य पदाधिकारी,सदस्य उपस्थित रहे।