आरोपी को भेजा गया जेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। जातिगत गाली-गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी को चिखली पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। बताया गया कि मूत्र त्याग करने का वीडियो बनाने से मना करने पर मारपीट हुआ था।
आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी व उद्दापन, मारपीट का मामला दर्ज है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने शिकायत आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी शशि देवांगन द्वारा घटना दिनांक को प्रार्थी का मूत्र त्यागने का वीडियो बना रहा था, जिसे मना करने पर आरोपी द्वारा जातिगत गाली-गलौज कर मारपीट किया है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर से आरोपी को रेल्वे स्टेशन पर देखे जाने की सूचना मिलने पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक की टीम ने रेल्वे स्टेशन में दबिश देकर आरोपी शशि देवांगन उर्फ सनसनी (44) राजीव नगर बसंतपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी, उद्दापन, मारपीट का मामला दर्ज है।