‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। खैरागढ़ जिले के ग्राम जालबांधा क्षेत्र में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल एवं एएसपी रितेश गौतम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले, खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जालबांधा प्रभारी उप निरीक्षक बीरेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस चौकी जालबंधा क्षेत्र में 14 जनवरी को प्रार्थी दौलत जंघेल (34) बोरई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 जनवरी की रात्रि करीब 12 बजे महावीर ट्रेडर्स में चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी की पतासाजी व कैमरे के फुटेज के मुताबिक संदेही ठमेश्वर उर्फ रवी साहू, राकेश उर्फ पाकू यादव ग्राम धनोरा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया। अपने कथन में बताया कि 13 जनवरी को रवि के मोटर साइकिल में चोरी करने की नियत से जालबांधा में आए। एक ग्राहक सेवा केंद्र व दो दुकान का ताला तोडक़र चोरी करना स्वीकार किया। मेमोरेंडम कथन से आरोपी ठामेश्वर से एक मोटर साइकिल तथा संदेही राकेश से एक लोहे का राड को जब्त किया गया। आरोपियो के विरुद्ध अपराध घटित करने के सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।