गरियाबंद

मोबाइल मेडिकल यूनिट एप में स्वास्थ्य सेवाओं का मिलेगी लाभ
17-Jan-2025 2:18 PM
मोबाइल मेडिकल यूनिट एप में स्वास्थ्य सेवाओं का मिलेगी लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को नागरिकों तक सरल और सुलभ बनाने के लिए एक नया मोबाइल एप लांच किया गया है।

इस एप के माध्यम से नागरिक अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। एप के जरिए नागरिक आसानी से अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं, एमएमयू की लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हैं और अपनी खून जांच की रिपोर्ट डिजिटल रूप से प्राप्त कर सकते हैं। परिवार के अन्य सदस्यों को भी इस एप से जोड़ा जा सकता है। एप को डाउनलोड करने के लिए नागरिकों को दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि गोबरा नवापारा नगर पालिका क्षेत्र में अभी एक मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित है। यह वाहन विभिन्न वार्डों के सार्वजनिक स्थलों पर खड़ी होकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है। गाड़ी में एमबीबीएस चिकित्सक, नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट की टीम तैनात है, जो मरीजों का इलाज करती है। एमएमयू में 41 प्रकार की जांच और 170 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं।

सीएमओ श्री मिश्रा ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा अभी तक कुल 263 कैम्प का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें 19177 लोगों का चेकअप और 18376 मरीजों को दवाई वितरण किया जा चुका हैं। वहीं 3347 मरीजों का मुफ्त में लैब टेस्ट किया गया है। सीएमओ ने आम जनता से अपील किया है मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचकर अपना नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जरूर कराएं। बताया गया कि इस योजना का उद्देश्य सभी वर्ग के लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news