सरगुजा

कलश यात्रा के साथ शत चंडी महायज्ञ शुरू
16-Jan-2025 10:26 PM
कलश यात्रा के साथ शत चंडी महायज्ञ शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 16 जनवरी। आज नगर में कलश यात्रा के साथ शत चंडी महायज्ञ शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

ज्ञात हो कि अंबिकापुर के स्थानीय शिवधारी कॉलोनी में पिछले वर्ष शतचंडी  महायज्ञ का आयोजन किया गया था। जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया था। जिसकी सफलता को देखते हुए शत चंडी महायज्ञ के समिति के द्वारा , इस वर्ष भी शत चंडी महायज्ञ कराने का निर्णय लिया गया था। जिसकी तैयारी कुछ दिनों से प्रारंभ कर दी गई थी।

 16 जनवरी को चित्रकूट से पधारे पं. दीपक कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा प्रारंभ करके महायज्ञ की शुरुआत की गई। शोभायात्रा के पश्चात बेदी पूजा, माता की प्राण-प्रतिष्ठा और शाम 3 बजे से हवन किया गया।

इस वर्ष का यह महायज्ञ 24 तारीख तक लगातार चलेगा और 25 तारीख को भंडारा के साथ समापन होगा। इस वर्ष माताजी की मूर्ति की स्थापना भी की गई है, जिसकी विसर्जन भी 25 तारीख को किया जाएगा।

महायज्ञ के कार्यक्रम में प्रत्येक दिवस प्रात: 8.30 बजे से हवन 12.30 बजे तक एवं सांय 3 बजे से पाठ का आयोजन किया जाएगा तथा शाम को 6 बजे पं. दीपक कृष्ण शास्त्री जी का प्रवचन होगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान हनुमान जी महाराज हैं और संरक्षक स्वामी तनमय्यानंद स्वामी जी हैं। विशेष मार्गदर्शन महाराणा प्रताप वार्ड के वरिष्ठ पार्षद  आलोक दुबे का है।

सभी श्रद्धालुओं और भक्तजनों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभा सकते हैं और पूजा अर्चना में शामिल हो सकते हैं।


अन्य पोस्ट