‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 16 जनवरी। बतौली पुलिस टीम ने सार्वजानिक स्थान पर कटार लहराकर आमनागरिकों को डरा धमकाकर भयभीत करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ 13 जनवरी को थाना बतौली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि खड़धोवा रोड में एक युवक लोहे का कटार लेकर लहराते हुए आमनागरिकों को डरा धमकाकर भयभीत कर रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर पहुंचकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर पकडक़र आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार कटार जब्त कर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम अभय गुप्ता उफऱ् पण्डरी बतौली का होना बताया। आरोपी से जब्त लोहे के कटार के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर सार्वजानिक स्थान पर धारदार कटार रखकर लहराते हुए आमनागरिकों को भयभीत करना स्वीकार किया गया।