सारंगढ़-बिलाईगढ़

सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने पर जोर
16-Jan-2025 6:50 PM
सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 16 जनवरी। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत यातायात नियमों के संबंध में जानकारी एवं जागरूकता अभियान चलाने सभी थाना/ चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे तथा एसडीओपी  विजय ठाकुर के  मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में बुधवार को थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिलाईगढ़ में  सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।

सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एसडीओपी विजय ठाकुर द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षिकाओं, शिक्षकों को आए दिन हो रहे सडक़ दुर्घटनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सडक़ दुर्घटनाओं से कैसे बचा जाए और दूसरों को कैसे बचाया जाये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया दुर्घटना में ज्यादातर मृत्यु व दुर्घटना बाइक से हो रही है, इससे पता चलता है कि बाइक के गतिसीमा से अधिक रफ्तार से वाहन चलाने और लापरवाही से वाहन चलाने के अतिरिक्त बिना हेलमेट व सीट बेल्ट आदि सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बिना गाड़ी ड्राइव करने से व अल्कोहल सेवन करने से तथा ट्रिपल राइड करने से दुर्घटना होती है, इसलिए बाइक व कार आदि वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट व सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करना अत्यंत ही आवश्यक है।

साथ ही थाना प्रभारी  ने उपस्थित विद्यार्थियों से अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें और ना ही किसी को करने दें।  सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने तथा करवाने पर जोर दिया गया। और साथ ही उन्हें भविष्य में सडक़ सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कन्या शाला में खो खो प्रतियोगिता कराई गई तथा विजेताओं को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  विजय ठाकुर द्वारा पुरस्कृत किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news