‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जनवरी। गोंदिया - गंगाझरी स्टेशनों के बीच समपार फाटक क्रमांक 510 पर 3 घंटे 45 मिनट का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर गर्डर लांच किया जाएगा। यह ट्रैफिक ब्लॉक 17 जनवरी को 22:10 से 18 जनवरी को 01.55 बजे तक 21 जनवरी को 23:20 बजे से लेकर 22 जनवरी को 03:05 बजे तक लिया जाएगा। इस दौरान ये ट्रेनें रद्द रहेंगी।
68741 दुर्ग- गोंदिया पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द । 68742 गोंदिया दुर्ग पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द। 68743 गोंदिया - इतवारी पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द।
68744 इतवारी - गोंदिया -पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द। 68711 डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द। 68712 गोंदिया डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द। 68713 गोंदिया - इतवारी पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द ।
68716 इतवारी - गोंदिया -पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी। 68714 इतवारी-बालाघाट पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द । 68715 बालाघाट- इतवारी -पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द।
देर से चलेंगी
18240 इतवारी बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को 17 जनवरी को 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा। 18110 इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस को 18 जनवरी को 15 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा। 18109 टाटा नगर इतवारी एक्सप्रेस को 21 जनवरी को 1 घंटा 30 मिनट नियंत्रित करते हुए चलाया जाएगा।
18239 गेवरा रोड इतवारी एक्सप्रेस को 21 जनवरी को 01 घंटा 15 मिनट नियंत्रित करते हुए चलाया जाएगा।