दुर्ग

मां महामाया मंदिर ट्रस्ट कमेटी की बैठक में कई निर्णय
16-Jan-2025 3:19 PM
मां महामाया मंदिर ट्रस्ट कमेटी  की बैठक में कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 16 जनवरी। ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्र रूप से मंदिर संचालन के पश्चात विगत दिनों मां महामाया मंदिर ट्रस्ट कमेटी कुम्हारी के सदस्यों एवं ग्राम वासियों की आवश्यक बैठक मां महामाया मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई, जिसमें कमेटी के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जिसमे मां महामाया माता मंदिर खुलने व बंद होने तथा आरती का समय श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित किया गया, जिसके अंतर्गत अब से मां महामाया मंदिर प्रात: 5.30 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोला जाएगा तथा 6.30 को प्रात: कालीन आरती संम्पन्न होगी। मध्यकाल आरती दोपहर 12 बजे संपन्न होगी तत्पश्चात दोपहर 1 से 3 बजे तक के लिए माता का पट बंद रहेगा जो दर्शनार्थियों के लिए पुन: संध्या 3 बजे खोला जायेगा तथा संध्याकालीन आरती रात्रि 7 बजे संम्पन्न होगी तथा रात्रि 9 बजे पुन: माता का मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद हो जाएगा। उक्त निर्णय ट्रस्टियों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news