सरगुजा

हर्षोल्लास के साथ मां महामाया प्रवेश द्वार का भव्य लोकार्पण
15-Jan-2025 10:55 PM
हर्षोल्लास के साथ मां महामाया प्रवेश द्वार का भव्य लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 15 जनवरी। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य एवं महिला व बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मां महामाया प्रवेश द्वार का भव्य लोकार्पण बुधवार को संपन्न हुआ।  पूजा-अर्चना कर एवं फीता काटकर प्रवेश द्वारा का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मंत्री केदार कश्यप ने पूरे संभाग की जनता को बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का दिन है। आज मां महामाया के मंदिर को समर्पित इस प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह माई दंतेश्वरी के नाम से पूरा बस्तर एक है, उसी तरह मां महामाया के नाम से सरगुजा संभाग की पहचान है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और हमारे प्रदेश ने वैश्विक पटल पर पहचान बनाई है। महाकुंभ के अवसर पर मां महामाया प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह गणपति धाम में भी आवागमन मार्ग शीघ्र तैयार किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी इस अवसर पर सभी को बधाई दी और कहा कि आज मां महामाया प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया है। इसमें सभी पार्षदों का सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि मां महामाया प्रवेश द्वार से मंदिर तक शेड निर्माण की मांग अनुरूप शीघ्र से प्रयास किया जाएगा। यह हम सभी की आस्था का केंद्र है, इसके विकास के लिए सहभागी बनना सौभाग्य की बात है।

इस अवसर पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने भी सभी को बधाई दी। इस दौरान मंदिर कॉरिडोर और पब्लिक ट्रस्ट बनाए जाने के भी सुझाव रखे गए।

मां महामाया प्रवेश द्वार के लोकार्पण के पावन अवसर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर, कलेक्टर विलास भोसकर, कमलभान सिंह,भारत सिंह सिसोदिया,  आलोक दुबे,ललन प्रताप सिंह,अनिल सिंह मेजर, अभिमन्यु गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news