दंतेवाड़ा, 15 जनवरी। दंतेवाड़ा जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किये गये हैं। जिसके अनुसार जिले में फागुन मेला (मड़ई) 12 मार्च को, गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को तथा गोवर्धन पूजा (दीपावली के दूसरे दिन) 21 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। स्थानीय अवकाश के दिनों में कोषालय, उपकोषालय यथावत खुले रहेंगे।