रायपुर, 15 जनवरी। पीएचक्यू में 21 पुलिस को पदोन्नति के बाद कंधे पर तमगे (स्टार) लगाकर सम्मानित किया गया। इन्हें डी जी पी अशोक जुनेजा ने सभी अधिकारियों को स्टार लगाकर बधाई दी । डीआईजी से आईजी: राम गोपाल गर्ग, दीपक झा, बालाजी राव , अभिषेक शांडिल्य, जितेंद्र सिंह मीणा,एसएसपी से डीआईजी, गोवर्धन राम ठाकुर, टी आर कोशिमा, लाल उमेद सिंह, संतोष सिंह, अजातशत्रु बहादुर सिंह, कल्याण ऐलेसेला, प्रशांत ठाकुर, एस पी से एसएसपी, राजेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, शशिमोहन सिंह, रामकृष्ण साहू, राजेश कुकरेजा, आशुतोष सिंह, श्वेता राजमणि, विवेक शुक्ला शामिल हैं।