राजनांदगांव

अवैध प्लाटिंग, माफियाओं के खिलाफ हो तत्काल एफआईआर : ओस्तवाल
15-Jan-2025 3:39 PM
अवैध प्लाटिंग, माफियाओं के खिलाफ हो तत्काल एफआईआर : ओस्तवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी।
पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने नगर निगम आयुक्त से अभिनंदन गलैक्सी के बाजू अवैध प्लाटिंग करने वाले माफियाओं के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की। 

श्री ओस्तवाल ने मुख्यमंत्री एवं संचालक छग नगरीय प्रशासन विभाग एवं कलेक्टर/प्रशासक नगर निगम तथा नगर निगम आयुक्त से अनुरोध किया कि अभिनंदन गलैक्सी कॉलोनी विकास की अनुमति जो इंदिरा  नगर वार्ड में 5 वर्ष पहले दी गई है और उसकी आड़ में उस क्षेत्र के आजू बाजू जो लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कर शासन को करोड़ों रुपयों की वित्तीय हानि पहुंचाई जा रही है। अवैध प्लाटिंग को नियमितीकरण करने का खेल चल रहा है, उससे नगर निगम की छवि आम जनता के सामने पूरी तरह खराब हो रही है।

अब जब छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूरे प्रदेश में महापौर के अधिकारों को निरस्त करते प्रशासक के रूप में कलेक्टर को नियुक्त कर दिया गया है, इसलिए कलेक्टर एवं निगम के प्रशासक  संजय अग्रवाल से अनुरोध है कि निगम आयुक्त को इस अवैध प्लॉटिंग के मामले में तत्काल 7 दिवस के अंदर जांच करवाकर कार्रवाई करने एवं शासन के नियमानुसार अवैध प्लॉटिंग करने वाले भूमाफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए  और उनके कॉलोनाइजर लाइसेंस को निरस्त किया जाए। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news