राजनांदगांव

शराब संग आरोपी पकड़ाया
15-Jan-2025 3:36 PM
शराब संग आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 15 जनवरी। खुज्जी के शिवनाथ नदी के पास अवैध रूप से शराब रखने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 23 नग पौवा देशी शराब और नगदी रकम जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी को शराब की अवैध बिक्री एवं तस्करी पर रेड कार्रवाई करते शिवनाथ पुल के पास ग्राम खुज्जी डोंगरगांव के पास शराब रेड कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी ईश्वर सिन्हा 42 साल के खिलाफ अप.क्र. 06/25 धारा 34(1) ख आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी के कब्जे से 23 पौवा प्लेन देशी शराब कीमती 2070 रुपए, शराब बिक्री रकम 300 रुपए जब्त किया गया।

तालाब के पास शराब जब्त: इधर ग्राम आरी में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर तालाब के पास आरोपी   यशपाल उर्फ  गोलू राजपूत   34 साल निवासी ग्राम आरी के खिलाफ अप.क्र. 07/2025 धारा 34(2) आबाकरी एक्ट के तहत अप. दर्ज कर आरोपी के कब्जे से सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे 98 नग देशी प्लेन शराब कीमती 8820 रुपए मिला एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड में पेश किया गया है।
 


अन्य पोस्ट